अंतरराष्ट्रीय

यूएन प्रमुख ने किया वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एकजुट होने का आह्वान
08-Sep-2022 12:23 PM
यूएन प्रमुख ने किया वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एकजुट होने का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र, 8 सितम्बर | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वायु प्रदूषण को कम करने और स्वस्थ जीवन को बनाए रखने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बुधवार को ब्लू स्काई के लिए स्वच्छ हवा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर एक वीडियो संदेश में कहा, "हम सभी एक साथ वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं और लोगों को स्वस्थ जीवन और बेहतर सुरक्षा दे सकते हैं।"

 


महासचिव ने चेतावनी दी कि वायु प्रदूषण अरबों लोगों को उनके मानवाधिकारों से वंचित करता है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित हवा धरती के 99 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करती है। इससे गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है।

उन्होंने कहा, खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां, जिनका स्वास्थ्य बेकार फ्यूल से खाना पकाने और गर्म करने से अधिक खराब होता है। गरीब ट्रेफिक और उद्योग के धुएं से भरे क्षेत्रों में रहते हैं, जिसका बुरा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है।

गुटेरेस ने कहा, "वायु प्रदूषक भी ग्लोबल वार्मिग का कारण बनते हैं। जंगल की आग हवा को और प्रदूषित कर रही है।"

उन्होंने कहा कि जब लोग वायु प्रदूषण और अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आते हैं, तो उनकी मृत्यु का जोखिम लगभग 20 प्रतिशत अधिक होता है।

गुटेरेस ने कहा, "ब्लू स्काई के लिए स्वच्छ हवा के इस तीसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, मैं सभी देशों से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करता हूं।" (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news