मनोरंजन
‘गोल्डफिश’ को बूसन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा
08-Sep-2022 2:29 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 8 सितंबर। अभिनेत्री दीप्ति नवल और कल्कि कोचलिन की फिल्म ‘गोल्डफिश’ को 27वें बूसन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में दिखाया जाएगा।
पुषन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म को महोत्सव के 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' खंड में दिखाया जाएगा। यह महोत्सव पांच से 14 अक्टूबर तक चलेगा।
इस फिल्म में दीप्ति नवल और कोचलिन मां बेटी की भूमिका में हैं और यह स्मृति और पहचान के विषयों से संबंधित है।
नवल ने कहा कि जब निर्माताओं ने उन्हें इस फिल्म की पेशकश की तो उन्होंने हां कहने में जरा भी देर नहीं की क्योंकि उन्हें इसकी कहानी बहुत पसंद आई।
70 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह बीआईएफएफ में फिल्म का चयन होने से बहुत उत्साहित हैं और उन्हें यकीन है कि दर्शक फिल्म की कहानी को पसंद करेंगे।
कृपलानी ने कहा कि फिल्म पहचान के विचार को टटोलती है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे