अंतरराष्ट्रीय

कैमिला: ब्रिटेन की नई क्वीन कंसॉर्ट
10-Sep-2022 7:10 PM
कैमिला: ब्रिटेन की नई क्वीन कंसॉर्ट

सारा कैंपबेल

वह चार्ल्स की ज़िंदगी का प्यार हैं. वे दोनों एक-दूसरे पर उस वक़्त से भरोसा करते आ रहे हैं, जब वे युवा थे. बीते 17 साल से वह उनकी पत्नी हैं. अब चार्ल्स की पत्नी, कैमिला को भी नया ख़िताब मिलेगा. उनका पूरा टाइटल अब क्वीन कंसॉर्ट होगा. सम्राट की जीवनसंगिनी के लिए इसी ख़िताब का इस्तेमाल किया जाता है.

हर महत्वपूर्ण आयोजन और कार्यक्रम, वो चाहे राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय, लोग कैमिला को उनके पति चार्ल्स के साथ देखते आए हैं. लेकिन बकौल कैमिला यह सब इतना आसान नहीं रहा है.

कुछ महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर 'कैमिला पार्कर बोल्स' जैसा अप्रिय भी बताया गया. उन्हें वो 'दूसरी महिला' बताया गया जो शादी टूटने की जिम्मेदार रहीं और हमेशा उनकी तुलना वेल्स की राजकुमारी डायना से की जाती थी.

चार्ल्स को चुनकर उन्होंने अपना निजी जीवन एक तरह से ख़त्म ही कर लिया था. सालों तक वह मीडिया के सवालों से परेशान रहीं. उनके चरित्र और चाल-ढाल को लेकर लगातार सवाल होते रहे. लेकिन उन्होंने इन तमाम मुश्किलों का सामना किया और वक़्त के साथ धीरे-धीरे शाही परिवार में एक वरिष्ठ महिला सदस्य के रूप में अपनी स्थिति को मज़बूत किया.

कैमिला की एक लंबी यात्रा रही है. ऐसा कहा जाता है कि प्रिंस चार्ल्स और कैमिला अपनी उम्र के 20वें पड़ाव के दौरान मिले थे और एक-दूसरे को दिल दे बैठे.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से पूर्ण स्वीकृति मिलने में उन्हें समय लगा लेकिन अपने जीवन के आख़िरी सालों में कैमिला को महारानी का पूरा समर्थन मिल चुका था.

नई रानी को जनता की पूरी रज़ामंदी शायद कभी ना मिले, लेकिन इस साल की शुरुआत में वोग मैगज़ीन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने स्वयं ही कहा था, "मैं इस पर बहुत ध्यान नहीं देती और इससे ऊपर उठकर आगे बढ़ती हूं. आपको जीवन के साथ आगे बढ़ना होता है."

17 जुलाई 1947 को जन्मी कैमिला भविष्य में ब्रिटेन के शाही घराने के उत्तराधिकारी की पत्नी बनेंगी, यह तो किसी ने सोचा भी नहीं था. कैमिला का परिवार कुलीन था, अमीर था और समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी थी, लेकिन निश्चित तौर पर वह शाही परिवार से नहीं थीं.

वह एक बेहद जुड़ाव रखने वाले परिवार में पली-बढ़ीं. ससेक्स में एक प्यार भरे माहौल में कैमिला अपने भाई और बहन के साथ खेलते हुए बड़ी हुईं. उनके पिता ब्रूस शैंड एक रिटायर्ड आर्मी ऑफ़िसर थे. वह उन्हें सोने से पहले कहानियां सुनाया करते थे और उनकी मां रोज़लिंड बच्चों को स्कूल छोड़ने जाया करती थीं. वह उन्हें खेलाने ले जाया करती थीं, समंदर किनारे घुमाने ले जाया करती थीं. कैमिला का बचपन, चार्ल्स के बचपन से बिलकुल जुदा रहा. चार्ल्स को कई बार लंबा समय अपने अभिभावकों के बग़ैर गुज़ारना पड़ा, क्योंकि वे विदेश-यात्राओं पर हुआ करते थे.

स्विट्ज़रलैंड में स्कूल समाप्त करने के बाद कैमिला लंदन की सोसायटी में ज़िंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार थीं. वह लोकप्रिय थीं और 60 के दशक के मध्य में वह हाउसहोल्ड कैवेलरी ऑफ़िसर एंड्रयू पार्कर बोल्स के साथ ऑन-ऑफ़ रिलेशन में थीं.

1970 के शुरुआती समय में उनका परिचय प्रिंस चार्ल्स से हुआ. चार्ल्स की जीवनी लिखने वाले जोनाथन डिंबलबी के अनुसार, "वह बहुत ही प्रेम रखने वाली बेहद सौम्य स्वभाव वाली थीं, और पहले प्यार के पूरे वेग और भाव के साथ शायद पहली बार में ही चार्ल्स उन पर अपना दिल हार बैठे थे."

लेकिन समय ठीक नहीं था. चार्ल्स उस वक़्त अपनी उम्र के 20वें पड़ाव पर थे और नेवी में अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत थे. इसके बाद 1972 के आख़िरी समय में उन्हें आठ महीने के लिए विदेश में तैनाती मिल गई. जिस समय चार्ल्स वहां नहीं थे, एंड्रयू ने कैमिला को प्रपोज़ किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. आख़िर उन्होंने चार्ल्स के पूछने का इंतज़ार क्यों नहीं किया?

उनके दोस्तों का अंदाज़ा था कि कैमिला ने ऐसा शायद इसलिए किया क्योंकि उन्होंने ख़ुद को कभी भी सम्राट की पत्नी के तौर पर नहीं देखा था.

हालांकि शायद चार्ल्स ने भले ही ठुकराया हुआ महसूस किया हो लेकिन वे एक-दूसरे के जीवन का हिस्सा बने रहे. वे एक ही सोशल-सर्किल में बने रहे, चार्ल्स और एंड्रयू एक साथ पोलो खेला करते थे. कैमिला और एंड्रयू ने चार्ल्स को अपने पहले बच्चे टॉम का गॉडफ़ादर भी बनने के लिए कहा.

पोलो के दौरान चार्ल्स और कैमिला की मुलाक़ातों की तस्वीर देखकर उनके बीच का सुकून साफ़ दिखाई देता है.

साल 1981 के गर्मियों में, चार्ल्स की मुलाक़ात डायना से हुई और उन्होंने युवा लेडी डायना स्पेंसर को प्रपोज़ कर दिया. उस समय तक भी कैमिला उनके जीवन का हिस्सा थीं.

'डायना: हर ट्रू स्टोरी' में लेखक एंड्रयू मोर्टन ने विस्तार से बताया है कि कैसे डायना ने चार्ल्स से शादी के महज़ दो दिन पहले शादी के लिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें कैमिला के लिए चार्ल्स का बनवाया वो ब्रेसलेट दिख गया था जिसमें उनके पेट-नेम फ्रेड और ग्लेडिस के पहले अक्षर गुदे हुए थे.

डायना अपने पति चार्ल्स और कैमिला के संबंधों से जूझती रहीं और इसमें कोई शक नहीं है. हालांकि चार्ल्स ने ज़ोर देकर कहा था कि उन्होंने कैमिला के साथ अपने रोमांस को दोबारा से तभी शुरू किया जब डायना के साथ उनकी शादी "तकरीबन पूरी तरह टूट" गई थी. लेकिन डायना ने अपने एक बयान में जिसे अब 1995 के पैनोरमा इंटरव्यू के रूप में जाना जाता है, कहा था, "इस शादी में हम तीन लोग थे."

धीरे-धीरे चार्ल्स और कैमिला की अपने-अपने वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ती जा रही थीं. इस दौरान कुछ ख़बरें ऐसी भी आईं जो निश्चित तौर पर परेशान करने वाली थीं. लेकिन कोई भी ख़बर उतने विस्तार से नहीं थी जितनी साल 1989 में गुपचुप तरीक़े से रिकॉर्ड की गई वो फ़ोन-कॉल थी. इस फ़ोन-कॉल को चार साल बाद सार्वजनिक कर दिया गया. इस कॉल पर काफी हंगामा हुआ और इससे उन दोनों के बीच की नज़दीकियों के स्तर का साफ़ अंदाज़ा मिला.

साल 1995 में कैमिला का तलाक़ हो गया. वहीं चार्ल्स और डायना की शादी आधिकारिक तौर पर साल 1996 में समाप्त हो गई.

ये चार्ल्स के प्रति कैमिला के लगाव की गहराई ही थी, जो उन्होंने चार्ल्स के साथ रहने का फ़ैसला किया, बावजूद इसके कि उन्हें अपने इस फ़ैसले के कारण लोगों की दुश्मनी और तमाम अड़चनों का सामना करना पड़ा.

इसका असर उनके बच्चों टॉम और लॉरा पर भी हुआ.

टॉम पार्कर बोल्स ने उन दिनों के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उस समय पैपराज़ी विल्टशायर में हमारे घर के बाहर झाड़ियों में छिपे रहा करते थे. उन्होंने कहा था, "उस समय कुछ भी ऐसा कहना बाकी नहीं रह गया था था जिससे हमारे परिवार को और ज़्यादा तक़लीफ़ होती."

साल 2017 में द टाइम्स न्यूज़ पेपर में उन्होंने लिखा था, "मेरी मां बुलेटप्रूफ़ है."

उन दिनों में कैमिली ने कहा था, "किसी को पसंद नहीं होता है कि कोई उस पर हर समय नज़र रखे. लेकिन आपको सिर्फ़ इसके साथ जीने का तरीक़ा खोज लेना होता है."

साल 1997 में लेडी डायना की मौत के बाद आलोचनाओं के बीच में से अपने लिए रास्ता तलाश पाना उनके लिए और मुश्किल हो गया. सार्वजनिक तौर पर चार्ल्स ने अपना पूरा ध्यान अपने बच्चों विलियम और हैरी पर केंद्रित कर दिया और कैमिला पर्दे के पीछे हट गईं. लेकिन उनका रिश्ता जारी रहा.

चार्ल्स के जीवन में कैमिला की ऐसी जगह थी जिसकी किसी भी चीज़ से तुलना नहीं हो सकती और इसीलिए उन्होंने धीरे-धीरे लोगों की नज़रों में उन्हें स्थापित करने के लिए सावधानीपूर्वक एक अभियान के तौर पर काम किया. इसकी शुरुआत साल 1999 में रिट्ज़ होटल से देर रात निकलने के साथ हुई, जहां चार्ल्स कैमिला की बहन का 50वां जन्मदिन मनाने पहुंचे थे.

इसके छह साल बाद उन्होंने एक छोटे से समारोह में विंडसर गिल्डहॉल में कैमिला के साथ शादी कर ली.

उस समय ये कयास भी लगाए जा रहे थे कि नव-विवाहितों को लेकर लोग अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अलबत्ता लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया.

लेकिन कई सालों से इस बात पर विवाद जारी रहा कि क्या उन्हें कभी रानी के नाम से जाना जाएगा. हालाँकि क़ानूनी तरीके से वो इसकी हक़दार थी, लेकिन आधिकारिक रूप से उन्हें क्वीन कंसॉर्ट ही कहा जाएगा.

अंत में, महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने इस मामले का हल सुलझाया. उन्होंने साल 2022 में कहा था कि यह उनकी कामना है कि जब समय आए तो कैमिला को क्वीन कंसॉर्ट के रूप में जाना जाए.

अब, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि चार्ल्स सम्राट बनेंगे और कैमिला क्वीन कंसॉर्ट. इसी के साथ ही अभी तक चली आ रही हर तरह की बहस पर भी विराम लग गया है.

अगर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय कैमिला के मामले में इतनी सजग थीं तो वह प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के मामले में और भी अधिक सजग रही होंगी. दोनों राजकुमारों ने अपने अभिभावकों के रिश्ते को टूटते हुए देखा था और उन्हें इसका दर्द झेलना पड़ा था. इसके बाद कम उम्र में ही उन्हें उनकी मां की मौत के दुख से गुज़रना पड़ा.

साल 2005 में, अपनी शादी के कुछ महीनों के बाद प्रिंस हैरी ने कैमिला को एक शानदार महिला के तौर पर परिभाषित किया था. उन्होंने कहा था कि कैमिला ने उनके पिता को खुशियां दीं.

उन्होंने कहा था, "हम उन्हें प्यार करते हैं और जब भी मिलते हैं, अच्छे से मिलते हैं."

हालांकि दोनों ही भाइयों ने कैमिला के बारे में सार्वजनिक तौर पर बहुत ही कम कहा है. लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी और कैमिला के बीच होने वाली बातचीत और उनकी बॉडी-लैंग्वेज देखकर लगता है कि उनके बीच संबंध अच्छे हैं.

अब अपनी उम्र के 70वें पड़ाव पर कैमिला ने अपना पूरा ध्यान अपने पति और उनके परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित कर दिया है. शाही परिवार से इतर उनकी एक और ज़िंदगी है. जहां वो पांच बच्चों की दादी हैं.

कैमिला के भतीजे बेन एलियट ने वैनिटी फ़ेयर मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "उनका परिवार बेहद सपोर्टिव है और उनसे जुड़ा हुआ है. वह अपने पति, बच्चों और बच्चों के बच्चों से बहुत प्यार करती हैं."

  • ऑस्टियोपोरोसिस को लेकर जागरूकता बढ़ाना. दरअसल, उनकी मां और उनकी दादी इस बीमारी से पीड़ित थीं
  • घरेलू हिंसा, रेप और यौन हिंसा जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाना
  • किताबों के प्रति लोगों में प्यार को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक क्लब का नेतृत्व करना
  • वो उम्र के एक पड़ाव को पार करने के बाद शाही जीवन का हिस्सा बनीं, तो ऐसे में शायद वो समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति संवेदनशील हैं.
  • लॉकडाउन के दौरान दौरान उन्होंने इस बात पर खेद जताया था कि वो अपने बच्चों के बच्चों को भरपूर तरीक़े से गले नहीं लगा पा रही हैं. उनके काम को देखकर लगता है कि वह लोगों को आराम से रख सकती हैं. उन्होंने कभी भी यह बात नहीं छिपाई कि उन्हें भाषण देने में घबराहट महसूस होती है. लेकिन निश्चित तौर पर पिछले कुछ सालों में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

एलियट ने वैनिटी फ़ेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, "वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे की इज़्ज़त भी. साथ ही वे साथ हंसते-मुस्कुराते भी हैं."

प्रिंस चार्ल्स ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह के मौके पर ब्रॉडकास्टर सीएनएन से कहा था, "कोई आपके साथ हो तो हमेशा ही अच्छा लगता है. वह एक बड़ा सहारा हैं और ज़िंदगी के मज़ाकिया पक्ष को भी बनाए रखती हैं. मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news