अंतरराष्ट्रीय

ट्यूनीशिया ने इस साल अवैध अप्रवासन के 2,000 प्रयासों को किया विफल
17-Sep-2022 11:54 AM
ट्यूनीशिया ने इस साल अवैध अप्रवासन के 2,000 प्रयासों को किया विफल

(pic credit: https://twitter.com/UNHCRLibya)

 ट्यूनिस, 17 सितंबर | ट्यूनीशियाई मैरीटाइम गार्ड यूनिट्स ने इस साल 13 सितंबर तक 1,976 अवैध आव्रजन प्रयासों को विफल किया है। इसकी सूचना नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हॉउसमेडिन जबाब्ली ने दी। जब्ली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "412 ट्यूनीशियाई नाबालिगों समेत 21,500 से अधिक अवैध ट्यूनीशियाई और विदेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी अवधि के दौरान 552 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।"


उन्होंने कहा, "अवैध अप्रवास का संकट गर्भवती महिलाओं समेत अधिक से अधिक महिलाओं को प्रभावित कर रहा है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका के उत्तरी ओर स्थित, ट्यूनीशिया यूरोप के अवैध प्रवासियों के लिए सबसे लोकप्रिय पारगमन बिंदुओं में से एक है।

हालांकि ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन ट्यूनीशिया से इटली जाने वाले अवैध अप्रवासियों की संख्या में कमी नहीं आई है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news