अंतरराष्ट्रीय

किर्गिज़स्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर संघर्ष में सौ की मौत, क्या है विवाद?
19-Sep-2022 11:56 AM
किर्गिज़स्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर संघर्ष में सौ की मौत, क्या है विवाद?

किर्गिज़स्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर हो रही झड़पों में अब तक 94 लोगों की जान चली गई है.

मध्य एशिया के इन दोनों देशों के बीच झड़पें बुधवार से जारी थीं. शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच युद्धविमराम की घोषणा हुई थी.

इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमाओं पर संघर्ष होता रहता है क्योंकि दोनों अपनी सरहदों के बारे में अलग-अलग राय रखते हैं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों से अपने मतभेद शांतिपूर्वक तरीके सुलझाने की अपील की है.

ताजिकिस्तान और किर्गिज़स्तान के बीच एक हज़ार किलोमीटर का बॉर्डर है. इसमें से एक तिहाई पर दोनों देश सहमत नहीं हैं.

साल 2021 में भी दोनों देशों के बीच ऐसे ही संघर्ष छिड़ा था जिसमें करीब 50 लोग मारे गए थे. लेकिन हाल के दिनों में शुरू हुई हिंसा में क़रीब सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रविवार को किर्गिज़स्तान ने 13 और मौतों की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया है कि अब तक उनके देश के 59 लोग मारे जा चुके हैं. ये भी बताया गया है कि सौ से अधिक लोग घायल भी हैं.

उधर ताजिकिस्तान ने कहा है कि उसके 35 नागरिक मारे जा चुके हैं और कम से कम 20 अन्य घायल हैं. अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से दोनों देशों ने शुक्रवार को युद्धविराम की घोषणा की थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news