अंतरराष्ट्रीय

पठानकोट-जम्मू हाइवे पर अचानक लगी ट्रक में आग, एक शख्स की मौत
19-Sep-2022 12:26 PM
पठानकोट-जम्मू हाइवे पर अचानक लगी ट्रक में आग, एक शख्स की मौत

जम्मू, 19 सितंबर | जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पठानकोट-जम्मू राजमार्ग पर ट्रक में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार देर शाम की है।


पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले में पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू आ रहे ट्रक में अचानक आग लग गई।

उन्होंने बताया कि लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान ट्रक के हेल्पर की जान को नहीं बचा सके।

पुलिस ने कहा, "मृतक हेल्पर की पहचान की जा रही है।" (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट