राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले एस. जयशंकर ने क्या कहा?
20-Sep-2022 12:23 PM
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले एस. जयशंकर ने क्या कहा?

नई दिल्ली, 20 सितंबर। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के नेता अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं. इस बैठक में रूस के यूक्रेन पर हमला करने का मुद्दा बाकी विषयों पर भारी पड़ने की उम्मीद है.

रूस और चीन के राष्ट्रपति इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने अपने विदेश मंत्रियों को इसमें शामिल होने के लिए भेजा है.

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं.

डॉ. एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएनजीए के 77वें सत्र के प्रेसिडेंट साबा करोसी से मुलाक़ात की और कहा कि भारत इस बैठक के मुद्दों पर यूएनजीए का समर्थन करता है.

विदेश मंत्री ने कहा कि इस मुलाक़ात के दौरान बहुपक्षवाद के प्रति भारत की गहरी प्रतिबद्धता को दोहराया है.

एस जयशंकर ने इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेमेके मेकोनन हसन से मुलाक़ात की.

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में बेहतर आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में सर्बिया, क्यूबा, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, इंडोनेशिया, मिस्र, माल्टा, अल्बानिया, त्रिनिदाद और टोबैगो के विदेश मंत्रियों से भी मुलाक़ात की. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news