खेल

कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना परोसने पर अधिकारी सस्पेंड
20-Sep-2022 7:49 PM
कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना परोसने पर अधिकारी सस्पेंड

Twitter/@ysathishreddy

यूपी के सहारनपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कथित तौर पर टॉयलेट में रखा खाना परोसा गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 16 सितंबर की इस घटना का एक कथित वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सब-जूनियर लड़कियों के कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एथलीटों को शौचालय में रखे चावल और पूरी परोसे गए.

वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि झूठे प्रचार पर करोड़ों ख़र्च करने वाली बीजेपी सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं.

सस्पेंड कर दिए गए ज़िला खेल अधिकारी

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी (स्पोर्ट्स) नवनीत सहगल ने पीटीआई को बताया कि इस लापरवाही के लिए सहारनपुर खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं ज़िला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि अपर ज़िला दंडाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा इस पूरे मामले की जांच करेंगे और अगले तीन दिनों में रिपोर्ट जमा करेंगे.

सिंह ने कहा, ''चावल और पूरी टॉयलेट में रखे जाते थे. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें खिलाड़ी टॉयलेट में रखा खाना लेते नज़र आ रहे हैं.''

सहारनपुर में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर के बीच किया गया था और इसमें राज्य के 16 संभागों से कुल 300 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news