खेल

मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी चार विकेट से मात
21-Sep-2022 8:34 AM
मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी चार विकेट से मात

पंजाब के मोहाली में खेले जा रहे तीन टी20 मैचों के टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत से जीत के लिए मिले 209 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 गेंद बाक़ी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड रहे.

कैमरून ग्रीन ने पारी की शुरुआत करते हुए महज 30 गेंदों में धुआंधार 61 रन बनाए. ग्रीन को 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया.

वहीं मैथ्यू वेड ने एक समय हार के ख़तरे से जूझ रही अपनी टीम को 21 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर जीत में शानदार योगदान दिया.

पैट कमिन्स ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

उधर भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. उमेश यादव ने दो विकेट लिए. एक विकेट युजवेंद्र चहल को मिला.

इससे पहले भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया. टाॅस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने अच्छी पारी खेली.

पंड्या ने 30 गेंदों में 71 रन बनाए थे, जबकि केएल राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों का योगदान दिया. वहीं सूर्य कुमार यादव अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 25 गेंदों में 46 रन बनाए.

आज बल्लेबाज़ी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले का जादू नहीं चल सका.

बात ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की करें तो सबसे अधिक 3 विकेट नाथन एलिस ने चटकाए. वहीं जॉश हेजलवुड ने भी दो विकेट लिए और कैमरन ग्रीन ने 1.

प्लेइंग-11 में ये थे खिलाड़ी

भारत की तरफ से रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, यूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार उमेश यादव और यजुवेंद्र चहल खेल रहे हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग-11 में एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, एडम जैम्पा और नाथन एलिस हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news