कारोबार

एनएमडीसी को सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी में राष्ट्रीय पुरस्कार
22-Sep-2022 1:10 PM
एनएमडीसी को सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी में राष्ट्रीय पुरस्कार

हैदराबाद, 22 सितंबर। देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी को आज बेंगलुरू में ईटी एसेंट द्वारा सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। श्री दिलीप कुमार मोहंती निदेशक (उत्पादन) ने एनएमडीसी को सस्टैनबल आय सृजन और सर्वश्रेष्ठ समग्र सीएसआर उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए गए पुरस्कारों को प्राप्त किया।

प्रमुख खनन कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि विकास सामाजिक-सांस्कृतिक रूप से टिकाऊ हो, इसके लिए हम अपने मेजबान समुदायों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करने तथा ऊचाइयों पर ले जाने के लिए दशकों से निवेश करते आ रहे हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, आधारभूत संरचना तथा सुरक्षित पेयजल आदि एनएमडीसी के सीएसआर ध्यान केन्द्रित क्षेत्र हैं जो भारत के दूरस्थ क्षेत्रों में बसे लोगों के जीवन में बहुमूल्य और अवसर प्रदान कर रहे हैं।

कंपनी ने पर्यावरण के प्रति अपने दृष्टिकोण में चेतना तथा प्रतिबद्धता का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। पर्यावरण हितैषी खनिक के रूप में एनएमडीसी की प्रतिबद्धता और जिम्मेवारी के लिए एनएमडीसी के सभी खनन परियोजनाओं को भारतीय खान ब्यूरो द्वारा 5 सितारा रेटिंग प्रदान किया गया है।


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news