ताजा खबर

दिनदहाड़े नदी किनारे नर्स की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, जांच शुरू
22-Sep-2022 6:21 PM
दिनदहाड़े नदी किनारे नर्स की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, जांच शुरू

राहगीरों ने देखा दो युवकों से हो रहा था विवाद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जशपुरनगर, 22 सितंबर। आज दोपहर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी के किनारे दिन दहाड़े एक सरकारी नर्स की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नर्स के सिर में कुल्हाड़ी से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ देवकी चक्रेश उर्फ बबली 24 वर्ष के रूप में हुई है। उसकी पदस्थापना उपस्वास्थ्य केंद्र कटंगाखार में थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

दो युवकों से हुआ था विवाद

वारदात के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ राहगीरों ने देखा था कि गुरूवार की सुबह करीब 11.30 बजे दो युवकों की मृतिका के साथ बहस हो रही थी। युवकों का मृतिका से क्या संबंध थे, यह साफ नहीं हो सका है। राहगीर ने जाते वक्त विवाद देखा और कुछ देर के बाद जब वापस लौटा तो वहां लाश पड़ी थी। 

घटना स्थल पर कुल्हाड़ी

कुनकुरी-तपकरा स्टेट हाईवे में दिन के करीब 11-12 बजे युवती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। युवती की लाश सड़क किनारे पड़ी थी। सड़क किनारे पड़ी लाश को जब आस-पास के लोगों ने और राहगीरों ने देखा, जिसके बाद कुनकुरी पुलिस को सूचना दी गई। लाश के ठीक बगल में एक कुल्हाड़ी रखा था, जिसको देखकर लग रहा है कि इसी कुल्हाड़ी से युवती के सर में पीछे से वार किया गया है। सर में लगे चोट के कारण युवती जमीन पर गिर गई और उसके बाद युवती की मौत हो गई।

मिली जनकारी के अनुसार युवती का नाम देवकी चक्रेश उर्फ बबली बताया जा रहा है, उपस्वास्थ्य केंद्र कटंगखार में नर्स के पद पर पदस्थ थी, वहीं कुनकुरी पुलिस घटना स्थल पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है।

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की। मृतका की पहचान हो चुकी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news