ताजा खबर

एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर जल्द शुरू होगा
22-Sep-2022 10:58 PM
एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर जल्द शुरू होगा

रायपुर, 22 सितम्बर। माना एयरपोर्ट पर निर्मित 42 मीटर ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर आने वाले कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। इस टावर से छह से अधिक तकनीशियन 360 डिग्री पर चारों तरफ से हवाई जहाज को नियंत्रित कर सकते हैं।साथ ही यह एयरपोर्ट के विस्तार की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। बता दें कि भविष्य में माना एयरपोर्ट को कार्गो सर्विस हब बनाया जाना है। एयरपोर्ट निदेशक नितिन जैन ने बताया कि यह टावर स्टेट आफ आर्ट उपकरणों से लैस है। गुरुवार को इसका ट्रायल भी किया गया।


अन्य पोस्ट