कारोबार

सैकड़ों किसान हुए महिंद्रा हार्वेस्टर की खासियत से रुबरु
24-Sep-2022 2:08 PM
सैकड़ों किसान हुए महिंद्रा हार्वेस्टर की खासियत से रुबरु

रायपुर,24 सितंबर। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. एक दशक से विश्व की नंबर-1 ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है. कंपनी समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां अपने किसान भाईयों को विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से देते रहती है, उसी तारतम्य में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अधिकृत विक्रेता अरुण ग्रुप ने एक आकर्षक कार्यक्रम के जरिये प्रदेश के कई किसानों को महिंद्रा हार्वेस्टर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

कंपनी के एरिया मैनेजर दिव्याशंकर पाढ़ी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये महिंद्रा हार्वेस्टर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अपनी श्रेणी में डीजल कंजप्शन में सर्वोत्तम है।
इसमें 400 घंटे के अंतराल में सर्विस की जरूरत पड़ती है, इसका आरपीएम अन्य की तुलना में कहीं कम (2100) है व इसमें फास्ट कूलिंग का प्रयोजन है. इतनी खूबियों के बावजूद यह किसान भाईयों के बजट में आ जाता है, इसके अलावा इसमें एक सीजन की वारंटी भी दी गयी है जबकि अन्य कंपनियों के हार्वेस्टर के लिए कहीं कोई ऐसा प्रयोजन नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news