अंतरराष्ट्रीय

ईरान में विरोध प्रदर्शन: 'उन्होंने कहा कि अगर हम चुप नहीं रहे तो वो हमारा रेप कर देंगे'
28-Sep-2022 9:59 PM
ईरान में विरोध प्रदर्शन: 'उन्होंने कहा कि अगर हम चुप नहीं रहे तो वो हमारा रेप कर देंगे'

photo/Twitter

"उन्होंने मुझे ज़मीन पर लिटाया और एक अफ़सर ने अपने जूते मेरी पीठ पर रख दिए. उन्होंने मुझे पेट में मारा, हाथ बांध दिए, मुझे हाथों से उठाया और एक गाड़ी में धकेल दिया."

51 साल की मरियम के मुताबिक़, पिछले हफ़्ते ईरान की राजधानी तेहरान में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते वक़्त उनके साथ ठीक ऐसा ही सुलूक किया गया था.

22 साल की महसा अमीनी की 16 सितंबर को हिरासत में मौत के बाद से ही ईरान में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. अमीनी को कथित तौर पर हिजाब पहनने के नियम तोड़ने के आरोप में मोरैलिटी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.

हालांकि पुलिस अपनी बात पर कायम है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी, लेकिन परिवार का आरोप है कि एक अफ़सर ने उनके सिर पर डंडे से मारा था और एक गाड़ी पर उनके सिर को पटक दिया था. उनकी मौत के बाद पूरे ईरान में शुरू हुए इन विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई मुख्य तौर पर महिलाएं ही कर रही हैं.

विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत ईरान के हिजाब क़ानून के ख़िलाफ हुई थी, लेकिन अब इसमें इस्लामिक रिपब्लिक और मौजूदा शासन के ख़िलाफ़ आवाज़ें उठ रही हैं. अब तक ईरान के 80 से ज़्यादा शहरों से झड़प की ख़बरें आ चुकी हैं.

कई गिरफ़्तारियां
देशभर में इंटरनेट सेवा बाधित है, लेकिन प्रदर्शनकारियों के गिरफ़्तार होने के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

मरियम (बदला हुआ नाम) कहती हैं, "जो वीडियो में दिख रहा है, हालात उससे कहीं बदतर हैं."

"मैंने एक कमांडर को अपने सैनिकों को निर्मम होने के लिए कहते सुना. महिला अफ़सर तो बहुत क्रूर हैं. एक ने मुझे थप्पड़ मारते हुए इसराइल का जासूस और वेश्या बताया."

बीबीसी ने एक वीडियो देखा है जिसमें कमांडर अपने सैनिकों को "दया नहीं दिखाते हुए गोली मारने" का आदेश दे रहा है.

इस वीडियो को बीबीसी ने सत्यापित किया है और इसमें सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाते और उन्हें गिरफ़्तार करते देखा जा सकता है.

40 लोगों की मौत
सरकारी मीडिया के मुताबिक़, अभी तक 40 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. कितने लोग गिरफ़्तार हुए हैं इसकी जानकारी सरकार की तरफ़ से नहीं दी गई है.

हालांकि उत्तरी प्रांत मज़ानदारन के चीफ़ प्रॉसीक्यूटर के मुताबिक़, पहले 10 दिनों के प्रदर्शन के दौरान 450 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया था. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि देशभर से हज़ारों प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.

ईरान के एक मुख्य शहर में प्रदर्शन कर रहे सैम ने बताया, "मैंने सुरक्षा अधिकारी को पीछे धकेला और भागने की कोशिश की."

"कुछ ही सेकेंड में 15 एजेंट आए और मारना शुरू कर दिया."

उन्होंने कहा, "मेरे मुंह से ख़ून निकल रहा था, उन्होंने मुझे बिजली का शॉक दिया. उन्होंने मुझे ज़मीन पर गिराया, मेरे हाथ बांधे और मेरे जूते आपस में बांध दिए."

"एक सैनिक ने मेरी बाएं आंख में मारा जब वो मुझे हिरासत में लेकर जा रहे थे."

निडर लड़कियां
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने प्रदर्शन से 'सख़्त तरीक़े से निबटने' की बात कही है. प्रदर्शन अब 31 शहरों तक पहुंच चुके हैं. कई प्रदर्शकारी 1980 में क़ैदियों की हत्या की सामूहिक फ़ांसी को याद कर रहे हैं.

सैम कहते हैं, "हम लोगों को एक बस में एक-दूसरे के ऊपर लिटाया गया, क़रीब डेढ़ घंटे के लिए."

"मैं क़ैदियों को फांसी देने में रईसी की भूमिका के बारे में सोच रहा था. एक पल के लिए मुझे लगा कि हमें भी फ़ांसी दे दी जाएगी. मुझे लगा उन्होंने पहले ही इसकी इजाज़त दे दी है."

इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि राष्ट्रपति ने प्रदर्शनकारियों को फ़ांसी देने से जुड़ा कोई आदेश दिया है. मरियम को जिस वैन में ले जाया जा रहा था, उसमें भी प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे थे.

"मेरे साथ दूसरी लड़कियां भी थीं, लेकिन उनकी उम्र बहुत कम थी."

"जब मैंने उनकी हिम्मत को देखा तो मेरे अंदर भी साहस आया. उन्होंने मेरी मदद की. वो चिल्ला रही थीं, अधिकारियों का मज़ाक उड़ा रही थीं. ये मेरी पीढ़ी से अलग है. ये निडर हैं."

बात सरहद पार
बीबीसी पर्शियन के कई वीडियो में तेहरान के इविन जेल के सामने लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं. इस जेल में राजनीतिक क़ैदी रखे जाते हैं. गिरफ़्तार किए गए लोगों के परिवार वाले अपनों का हालचाल जानने के लिए बाहर खड़े हैं, उन्हें दस्तावेज़ों के साथ आने के लिए कहा गया है.

गिरफ़्तार किए गए एक व्यक्ति के परिवार के सदस्य ने बताया कि अधिकारियों ने उनके परिवार को भी धमकियां दी हैं और कहा कि "हालात और ख़राब हो सकते हैं." लेकिन सभी लोगों को बड़े डिटेंशन सेंटर में नहीं रखा गया है. कई लोग छोटे पुलिस थानों में हैं, जिनके बारे में बहुत जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं.

मरियम ने बीबीसी को बताया, "हमें छोटे पुलिस थानों में भेज दिया गया था. वो और लोगों को लेने को तैयार नहीं थे."

"उन्होंने कम से कम 60 महिलाओं को एक छोटे से कमरे में रखा था. हम एक दूसरे के बिल्कुल बगल में खड़े थे, हिलने की जगह भी नहीं थी. बैठना तो मुमकिन ही नहीं था."

"उन्होंने कहा कि हम बाथरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर हमें भूख लगी है, तो हम अपना मल खा लें. एक दिन के बाद, जब हम रूम के अंदर चिल्लाने और विरोध करने लगे, तो उन लोगों ने धमकियां देनी शुरू कर दी कि हम चुप नहीं रहे तो वो हमारा रेप कर देंगे."

लाल लकीर
एक महिला प्रदर्शनकारी जिन्हें दक्षिण ईरान के एक शहर से गिरफ़्तार किया गया, उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी भी यौन उत्पीड़न की धमकियां दे रही थीं.

उन्होंने कहा, "डिटेशन सेंटर में वो हमें वेश्या बुला रही थीं."

"जब मैंने शिकायत की तो उन्होंने कहा कि वो एक भाई (एक दूसरे अधिकारी) को मेरे पास भेज देंगी."

एक और प्रदर्शनकारी बेहज़ाद ने कहा, "वहां एक छोटे से रूम में 80 लोग थे. हम सभी दर्द से कराह रहे थे."

"हमारे मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिए गए थे, सारी तस्वीरें, वीडियो और मैसेज चेक किए गए, चेक किया गया कि कहीं मैंने प्रदर्शन से जुड़ा कोई न्यूज़ शेयर तो नहीं किया."

"अगले दिन एक जज हमसे मिलने आए. उन्होंने हम पर लगे सारे चार्ज हटा दिए और ज़्यादातर लड़कियों को छोड़ दिया."

"लेकिन वयस्कों से जज ने कुछ सवाल पूछे और इस छोटे से कोर्ट सेशन में हमारा फ़ैसला कर दिया."

एक और प्रदर्शनकारी जिन्हें दो दिनों के लिए हिरासत में रखा गया था, उन्होंने बताया कि "अत्याचारों" के बावजूद युवा "हौसला बुलंद" रखने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "मैं 25 साल से कम उम्र के प्रदर्शनकारियों के साथ था. कई लोगों के चेहरे पर ख़ून था, लेकिन वो मुस्कुरा रहे थे, बातें कर रहे थे, मज़ाक कर रहे थे."

"उनमें से एक ने मुझसे मुस्कुराने के लिए कहा और कहा कि हम जीत गए हैं क्योंकि हम सही हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news