ताजा खबर

सड़क हादसे में घायल बच्चे को देखकर भावुक हुईं लखनऊ की डिविजनल कमिश्नर
28-Sep-2022 10:17 PM
सड़क हादसे में घायल बच्चे को देखकर भावुक हुईं लखनऊ की डिविजनल कमिश्नर

ANI

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हैं.

लखनऊ की डिविजनल कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचीं. एक बच्चे से मिलते हुए वे भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि बच्चा हिल नहीं पा रहा है और उसे अभी तक क्यों नहीं देखा गया है.

उन्होंने कहा, "अगर रेफर करना है तो यहां रखे रहने से क्या होगा. परिवार गरीब है, क्या हम इलाज के लिए डॉक्टर को यहां पर बुला सकते हैं? इलाज की व्यवस्था कहां हो सकती है?"

कुछ दिन पहले लखनऊ में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी. उस समय भी रोशन जैकब स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आईं थीं.

रोशन जैकब केरल की रहने वाली हैं. उनका जन्म त्रिवेंद्रम में हुआ है. रोशन जैकब, 2004 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news