खेल

विकेट में बहुत जान थी : बावुमा
29-Sep-2022 12:38 PM
विकेट में बहुत जान थी : बावुमा

(Photo:Raj Kumar/IANS)

 तिरुवनंतपुरम, 29 सितम्बर । भारत से पहले टी20 में आठ विकेट से पराजय झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि विकेट में इतनी जान होगी और उनकी टीम भी बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सकी।


अर्शदीप सिंह (3/32) और दीपक चाहर (2/24) ने कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 106/8 रन पर रोक दिया। भारत ने केएल राहुल (51 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (50 नाबाद) के शानदार अर्धशतकों से 16.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

बावुमा ने मैच के बाद कहा, "हमारे बल्लेबाज अपने प्लान पर टिक नहीं पाए। हमें उम्मीद नहीं थी कि परिस्थितियां इस तरह खेलेंगी। हमने दो दिन अभ्यास किया था और हमें पता था कि पिच पर गति और उछाल होगी।"

कप्तान ने कहा, "यह कहना कठिन है कि हम एक और तेज गेंदबाज को खेला सकते थे। तेज गेंदबाजों को भी बचाव करने के लिए रनों की आवश्यकता होती है। वेन पार्नेल और केशव महाराज ने अच्छी बल्लेबाजी की, रबाडा की गेंदबाज में धार थी, यह हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहे।" (आईएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news