अंतरराष्ट्रीय

आंग सान सू ची और उनके ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को तीन साल की सजा
29-Sep-2022 1:36 PM
आंग सान सू ची और उनके ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को तीन साल की सजा

म्यांमार, 29 सितंबर। म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को गुरुवार को तीन साल की सज़ा सुनाई गई है. उन पर देश के ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का आरोप है. इसमें अधिनियम 14 साल जेल तक की सजा दी जा सकती है.

साथ ही उनके आर्थिक सलाहकार और ऑस्ट्रेलियाई प्रोफ़ेसर सीन टरनेल को भी इसी आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई है.

सीन टरनेल को फरवरी 2021 में यांगून से हिरासत में लिया गया था. इससे कुछ दिनों पहले म्यांमार की सेना ने लोकतांत्रिक सरकार के तख़्तापलट के बाद सू ची को गिरफ़्तार किया था.

नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची को पहले ही अलग-अलग मामलों में दो दशक से अधिक जेल की सजा सुनाई जा चुकी है.

दोनों के मामले की सुनवाई बंद सैन्य कोर्ट में हुई है जिसमें मीडिया के आने पर रोक लगाई गई थी.

ऑस्ट्रेलिया की सरकार म्यामांर की जुंटा सरकार से सीन टरनेल को रिहा करने के लिए लगातार अपील कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों और सीन टरनेल दोनों ने म्यांमार के सुरक्षा क़ानून के उल्लंघन के आरोप से इनकार किया है.

म्यांमार में फरवरी 2021 में आंग सान सू की सरकार का तख़्तापलट हो गया था. तब से देश में सैन्य शासन है जिसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news