राष्ट्रीय

अखिलेश यादव फिर चुने गए सपा अध्यक्ष, कहा- आंदोलन के लिए तैयार
29-Sep-2022 1:37 PM
अखिलेश यादव फिर चुने गए सपा अध्यक्ष, कहा- आंदोलन के लिए तैयार

नई दिल्ली, 29 सितंबर। अखिलेश यादव को फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में ये फ़ैसला लिया गया है.पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फ़ैसले की जानकारी दी है.

हालांकि, बीजेपी ने तंज कसते हुए सपा में अध्यक्ष पद के चुनाव को केवल दिखावा कहा है.

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''समाजवादी पार्टी कोई राजनीतिक पार्टी ही नहीं, बल्कि एक खास परिवार की जागीर है जिसके मुखिया श्री अखिलेश यादव जी हैं. चुनाव तो केवल दिखावा है.''
वहीं, राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर महिलाओं, दलित और पिछड़ों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ''राज्य में महिलाओं, दलित और पिछड़ों पर उत्तर प्रदेश में अन्याय हो रहा है. उनके ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा अपराध हो रहा है. देश को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही आगे आ सकती है.''

''ना हम लोग पैदल चलने में घबराते हैं, ना साइकिल चलाने में घबराते हैं, अगर हमें जेल भरनी पड़ी तो हम उसके लिए तैयार रहेंगे. किसी भी आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे.

उन्होंने बीजेपी सरकार पर सिर्फ़ कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''एक उद्योगपति दुनिया में नंबर दो, नंबर एक पर पहुंच जाए तो उससे हमारे किसानों और नौजवानों का भविष्य बेहतर नहीं हो सकता. इस देश को चाहिए कि किसान खुशहाल हो और नौजवानों को रोजगार मिले.''

अखिलेश यादव ने उन्हें अध्यक्ष चुने जाने को लेकर कहा, ''आज जब अध्यक्ष पद मुझे दिया है तो केवल ये पद नहीं है बल्कि बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आप लोगों ने दी है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं इसके लिए मुझे अगर हर दिन लगाना पड़ेगा और हर पल इसके लिए काम करना पड़ेगा तो मैं ऐसा करके इन तमाम शक्तियों से लड़ने का काम करूँगा.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news