ताजा खबर

अशोक गहलोत पहुंचे 10 जनपथ, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
29-Sep-2022 1:45 PM
अशोक गहलोत पहुंचे 10 जनपथ, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 29 सितंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 जनपथ पहुंचे हैं जहां वो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे.

दोनों के बीच पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव और राजस्थान में चल रहे सियासी संकट पर बातचीत होगी.

वहीं, थोड़ी देर पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह शुक्रवार को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे.

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए फॉर्म लेने आया था. मैं कल (शुक्रवार) 11 से 3 बजे के बीच अपना नामांकन भरूंगा.”
बीते सप्ताह से कांग्रेस में अध्यक्ष पद और राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान जारी है.

बुधवार को दिल्ली पहुंचकर अशोक गहलोत ने कहा, ''राहुल गांधी देश में महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती तानाशाही प्रवृत्ति को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस में हम सभी इस बात को लेकर चिंता में हैं कि देश किस दिशा में जा रहा है. इससे निपटना हमारे लिए ज़्यादा ज़रूरी है. अंदरूनी राजनीति चलती है, हम इसे सुलझा लेंगे.''

दरअसल, अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन चर्चा थी कि अशोक गहलोत अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालते हैं तो सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसे लेकर विधायकों के एक बड़े वर्ग ने विरोध किया और ये ममला बढता गया औऱ देखते ही देखतेएक सियासी संकट की शक्ल ले ली.

हालांकि अशोक गहलोत इस रेस से बाहर हैं या नहीं इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news