सामान्य ज्ञान

दुनिया को डीजल इंजन देने वाले रुडोल्फ डीजल
29-Sep-2022 5:47 PM
दुनिया को डीजल इंजन देने वाले रुडोल्फ डीजल

रुडोल्फ डीजल ने  दुनिया को डीजल इंजन देकर उद्योगों और परिवहन में क्रांति ला दी थी। 29 सितंबर 1913 को बेहद रहस्यमय ढंग से उनकी मौत हुई।

 बेल्जियम से हार्विक (इंग्लैंड) की तरफ जाते हुए रुडोल्फ डीजल, ड्रेसडेन नाम के जहाज से अचानक लापता हो गए। 10 अक्टूबर 1913 को उत्तरी सागर में एक शव तैरता हुआ मिला। जांच में पता चला कि शव रुडोल्फ डीजल का है। उनकी मौत कैसे हुई, इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है। आधिकारिक तौर पर कहा गया कि रुडोल्फ डीजल ने आत्महत्या की, हालांकि कई लोग इस दावे पर सवाल करते हुए उनकी हत्या की आशंका जताते हैं, लेकिन डीजल का नाम और काम आज भी जिंदा है।

 28 फरवरी 1892 को रुडोल्फ डीजल ने अपने  कंप्रेशन इंग्निशन इंजन  को पेटेंट कराया। शुरुआत में ये इंजन मूंगफली के तेल या वनस्पति तेल से चलता था। बाद में रुडोल्फ ने इसमें सिलेंडर जोड़ा और फिर पेट्रोल से अलग और सस्ते दूसरे किस्म के तरल ईंधन का इस्तेमाल किया। सिलेंडर और ईंधन डालते ही इंजन ताकतवर ढंग से धकधका उठा। कम्प्रेश की गई हवा और ईंधन के साथ चलने से खूब ऊर्जा निकली। भाप के इंजन को ये बड़ी चुनौती थी। रुडोल्फ ने जोर देकर कहा कि भाप के इंजन में 90 फीसदी ऊर्जा बर्बाद हो जाती है, उनका इंजन इस बर्बादी को बहुत कम कर देता है। रुडोल्फ के आविष्कार से इंजन का नाम डीजल इंजन पड़ा और तरल ईंधन को डीजल कहा जाने लगा।

वर्ष 1912 तक दुनिया भर में 70 हजार  डीजल इंजन काम करने लगे। ज्यादातर फैक्ट्रियों में जनरेटरों के तौर पर। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद डीजल इंजन को परिवहन में आजमाया गया और फिर एक क्रांति हो गई। डीजल इंजन के जरिए ट्रकों और रेलगाडिय़ों में गजब की जान आ गई। पेट्रोल की तुलना में डीजल इंजन में ज्यादा वजन खींचने की क्षमता थी। ढुलाई और उसकी रफ्तार बढ़ गई, वो किफायती भी हो गई।

 कहा जाता है कि सितंबर 1913 में रुडोल्फ एक अहम दौरे पर इंग्लैंड जा रहे थे। वहां वे नए किस्म का क्रांतिकारी डीजल इंजन प्लांट लगाना चाहते थे। उनकी मुलाकात ब्रिटिश नौसेना के अधिकारियों से होने वाली थी। पनडुब्बी बनाने की तैयारी कर रही ब्रिटिश नौसेना खास किस्म के डीजल इंजन चाहती थी। हालांकि उस वक्त की सैन्य तैयारियों को देखें तो ऐसे सबूत नहीं मिलते कि ब्रिटेन को पनडुब्बी बनाने का कोई आइडिया भी रहा होग। कुछ लोग कहते हैं कि ब्रिटिश सरकार को पेटेंट बेचने के विरोधियों ने पानी के जहाज से रुडोल्फ को फेंक दिया। एक पक्ष यह भी कहता है कि रुडोल्फ इतने दवाब में आ गए थे कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news