राष्ट्रीय

योगी ने एसएमए से पीड़ित लड़की को मदद का दिया आश्वासन
30-Sep-2022 11:35 AM
योगी ने एसएमए से पीड़ित लड़की को मदद का दिया आश्वासन

गोरखपुर, 30 सितंबर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले की 13 वर्षीय सारा फातिमा लारी के परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है, जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित है। परिवार को इलाज के लिए 10 करोड़ रुपये की जरूरत है।


कक्षा 5 की छात्रा, इतनी बाधाओं के बावजूद घर से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेती है।

उनके पिता अबुजर लारी देवरिया में जूते की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी मां सोफाना एक गृहिणी हैं।

योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखनाथ मंदिर में परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

पिता ने कहा, "वह एसएमए टाइप-2 से पीड़ित है। बैंगलोर बैपटिस्ट अस्पताल के डॉ ए.ए. मैथ्यू ने इलाज के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है।" (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news