ताजा खबर
जसंमं के राष्ट्रीय सम्मेलन में कोरस पटना के कलाकार प्रस्तुत करेंगे नाटक - नमक
01-Oct-2022 10:02 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 अक्टूबर। जन संस्कृति मंच(जसंमं) के 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 8 अक्टूबर को रायपुर में होने जा रहा है। इसमें कोरस पटना की ओर से मात्सी शरण के निर्देशन में नाटक नमक की प्रस्तुति होगी. कोरस के साथी समता, मात्सी, रुनझुन, रिया और अविनाश यह नाटक प्रस्तुत करेंगे।
कविता का तीसरा संसार, समाजवाद का संकट और मार्क्सवाद, यह किसानों के अस्तित्व का संघर्ष है। जैसी चर्चित कृतियों के लेखक सियाराम शर्मा की गिनती देश के नामचीन आलोचकों में की जाती है। वे जन संस्कृति मंच छत्तीसगढ़ के संयोजक भी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे