ताजा खबर

दुर्ग एवं हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
01-Oct-2022 10:15 AM
दुर्ग एवं हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

बिलासपुर, 1 अक्टूबर। त्यौहारों के बीच रेलवे ने दुर्ग -हटिया-दुर्ग -साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा का विस्तार 27 जनवरी 2023 तक किया है। यह ट्रेन पूर्व में 28 सितम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी  5 अक्टूबर, 2022  से  27 जनवरी, 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन-हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 4 अक्टूबर  से 26 जनवरी, 2023 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 1 एसी टू एवं  4 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेंगे।


अन्य पोस्ट