ताजा खबर
पाकिस्तान की सरकार के ट्विटर हैंडल पर भारत में लगी रोक
01-Oct-2022 12:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर । पाकिस्तान की सरकार के ट्विटर हैंडल पर भारत में रोक लगा दी गई है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में ये ऐसी दूसरी घटना है.
इससे पहले जुलाई में भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर भारत में रोक लगाई गई थी लेकिन बाद में इसे रीएक्टिवेट कर दिया गया था.
आज इसके हैंडल पर जाने पर ये मैसेज दिख रहा था कि ये एकाउंट भारत में रोक दिया गया है.
ये मैसेज कुछ इस तरह से था, '@GovtofPakistan का एकाउंट एक क़ानूनी नोटिस के जवाब में भारत में रोक दिया गया है.'
ट्विटर की गाइडलाइंस के अनुसार, ऐसी कार्रवाई किसी लीगल नोटिस या कोर्ट के आदेश की तामील में की जाती है. फिलहाल भारत से ट्विटर का कोई यूजन पाकिस्तान सरकार के हैंडल का फीड नहीं देख सकता है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे