राष्ट्रीय

देश में कोरोना के 3,805 नए मामले दर्ज, 26 मौतें
01-Oct-2022 12:48 PM
देश में कोरोना के 3,805 नए मामले दर्ज, 26 मौतें

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि शनिवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 26 संक्रमित मरीजों की मौत की खबर है। ताजा मौतों के आंकड़ों के चलते कोरोना वायरस से होने वाली राष्ट्रव्यापी मृत्युदर 5,28,655 तक पहुंच गई है।


इसी अवधि में, महामारी से 5,069 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,40,24,164 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत हो गया है।

देश का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.29 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 2,95,416 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.53 करोड़ से अधिक हो गई। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news