राष्ट्रीय

अब वडोदरा की 'महिला' पुलिस गरबा स्थलों पर महिलाओं पर रखेगी निगरानी
03-Oct-2022 3:49 PM
अब वडोदरा की 'महिला' पुलिस गरबा स्थलों पर महिलाओं पर रखेगी निगरानी

वडोदरा, 3 अक्टूबर | वडोदरा के पुलिस आयुक्त ने सोमवार को यहां कहा कि पूर्व संध्या पर छेड़खानी रोकने के लिए बनाई गई 'महिला' पुलिस टीम अब उन महिलाओं पर भी नजर रखेगी, जो यहां गरबा खेलते हुए समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने मीडिया से कहा, "मैं टीम को ऐसी महिलाओं पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने और आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दूंगा।"


यूनाइटेड वे वेन्यू पर गरबा खेलते हुए एक महिला को ई-सिगरेट पीते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।

यूनाइटेड वे के आयोजक हेमंत शाह ने भी बहुसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा टीम को और अधिक सतर्क रहने और जमीन पर गरबा खेलते हुए सिगरेट पीने वाले लोगों को पकड़ने और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए कहने के लिए कहा जाएगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news