अंतरराष्ट्रीय

किम कार्दशियन पर क्यों लगा 1.26 मिलियन डॉलर का जुर्माना
03-Oct-2022 10:19 PM
किम कार्दशियन पर क्यों लगा 1.26 मिलियन डॉलर का जुर्माना

अपने इंस्टाग्राम पेज पर इथिरियम मैक्स को अवैध रूप से प्रमोट करने के आरोप में किम कार्दशियन 1.26 मिलियन डॉलर का जुर्माना देने को तैयार हो गई हैं.

यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने कहा है कि रियलिटी टीवी स्टार ने लोगों से ये बात छुपाई कि क्रिप्टोकरेंसी इथिरियम मैक्स के विज्ञापन के लिए उन्हें 250,000 डॉलर मिले थे. वो लोगों को अंधेरे में रखकर इस करेंसी को इंस्टाग्राम पर प्रोमोट कर रही थीं.

किम कार्दशियन तीन साल तक क्रिप्टो संपत्ति से संबंधित चीज़ों को बढ़ावा नहीं देने पर भी सहमत हुई हैं. कार्दशियन के वकील ने बीबीसी को बताया, "कार्दशियन इस मामले को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ सुलझाकर खुश हैं."

''कार्दशियन ने शुरू से ही एसईसी के साथ पूरा सहयोग किया और वह इस मामले में एसईसी की सहायता करने के लिए जो कुछ भी कर सकती है वह करने को तैयार हैं.''

जनवरी में कार्दशियन, बॉक्सर फ़्लॉइड मेवेदर जूनियर, बास्केटबॉल खिलाड़ी पॉल पियर्स और एथेरियममैक्स के क्रिएटर्स पर निवेशकों द्वारा मुकदमा दायर किया गया था. इन सभी पर अवैध रूप से क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने का आरोप है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news