खेल

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बाहर
03-Oct-2022 10:24 PM
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बाहर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है.

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि एक विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है.

IPL में फ़िट लेकिन वर्ल्ड कप में चोटिल, जसप्रीत बुमराह पर उठ रहे सवाल

बुमराह अगर टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले, तो कौन गेंदबाज़ लेगा उनकी जगह

इससे पहले बुमराह को पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था.

जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में किस खिलाड़ी की एंट्री होगी, बीसीसीआई जल्द इसकी घोषणा करेगा.

जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के ओवर में ऐसा क्या किया कि फैन्स को याद आए युवराज सिंह

जसप्रीत बुमराह ने ओवल में ऐसा क्या किया जो क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट