राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं-जेडीयू
04-Oct-2022 12:46 PM
प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं-जेडीयू

बिहार, 4 अक्टूबर । बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने आरोप लगाया है कि पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही यह सवाल भी उठाया कि प्रशांत किशोर के ‘जन सुराज’ अभियान के लिए पैसा कहां से आ रहा है?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रशांत किशोर की राज्य भर में होने वाली पदयात्रा पर सवाल उठाए हैं।
ललन सिंह ने सोमवार को कहा, बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार के शासन में कितना विकास हुआ है। हमें प्रशांत किशोर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। बाकी किसी भी नागरिक की तरह उनको भी यात्रा और विरोध प्रदर्शन का अधिकार है।

उन्होंने यह भी कहा, प्रशांत किशोर अपने अभियान का चाहे जो नाम रख लें लेकिन यह साफ दिख रहा है कि वो बीजेपी की ओर से काम कर रहे हैं। जिस तरह की पब्लिसिटी वो दे रहे हैं उससे शंका होती है।
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा, हम कितनी बार देखते हैं कि कोई राजनीतिक पार्टी अखबार में फुल पेज का विज्ञापन दे। लेकिन प्रशांत किशोर ने कल अपनी पदयात्रा का ऐसा विज्ञापन दिया। इनकम टैक्स विभाग, सीबीआई और ईडी क्या इसकी जांच करेंगी? इसकी एक ही संभावित वजह है कि उन्हें बीजेपी का साथ मिल रहा है।

ललन सिंह का ये बयान बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद के उस बयान के बाद आया है कि जिसमें उन्होंने प्रशांत किशोर को ‘राजीनितक बिचौलिया’ बताया और कहा कि वो नीतिश कुमार की नब्ज जानते हैं।
जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि उन्होंने अब पूरी तरह अपने गृहराज्य की छवि को बदलने की ठान ली है और अब वो चुनावी रणनीति के काम को छोड़ चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news