अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान को बताया 'पृथ्वी का सबसे बड़ा झूठा'
04-Oct-2022 8:28 PM
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान को बताया 'पृथ्वी का सबसे बड़ा झूठा'

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान को "पृथ्वी का सबसे बड़ा झूठा" बताया है. उनका आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बीते अप्रैल को पाकिस्तान की सत्ता से बेदख़ल होने के बाद "मतदाताओं का ख़तरनाक ध्रुवीकरण" किया है.

दी गार्डियन अख़बार को दिए अपने एक इंटरव्यू में शरीफ़ ने इमरान ख़ान द्वारा देश के घरेलू और विदेशी मामलों में किए उस "नुकसान" पर बात की, जो साल 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान पर शासन करने के दौरान उन्होंने किया था.

शरीफ ने कहा, "पहले कभी भी मुझे अपने देश के भविष्य की चिंता नहीं थी. इमरान ख़ान ने इस समाज में ज़हर फैलाया है और इसे पहले की तरह बांट दिया है. वह तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं और नफ़रत पैदा कर रहे हैं"

''उन्होंने बिना किसी वजह अमेरिका से हमारे रिश्ते को नुकसान पहुंचाया.''

शरीफ़ ने स्वीकार किया कि जब ख़ान सड़कों पर लोगों को लामबंद कर रहे थे, उस दौरान उन्हें पाकिस्तान पर शासन करने में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान वर्तमान में एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. बढ़ती मुद्रास्फीति, आसमान छूते विदेशी कर्ज और घटते विदेशी मुद्रा भंडार के अलावा देश भयावह बाढ़ की चपेट में है.

पाकिस्तान में बाढ़ से 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news