राष्ट्रीय

चीता परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक को टास्क फोर्स में नहीं मिली जगह
06-Oct-2022 1:27 PM
चीता परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक को टास्क फोर्स में नहीं मिली जगह

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर ।भारत की चीता परियोजना में प्रमुख भूमिका निभाने वाले और उससे 13 सालों से जुड़े जानेमाने जीवविज्ञानी यादवेंद्रदेव विक्रमसिंह झाला को नई चीता टास्क फोर्स में जगह नहीं दी गई है. विक्रमसिंह झाला भारतीय वन्यजीव संस्थान के डीन भी हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि विक्रमसिंह झाला के योगदान को देखते हुए उन्हें टास्कफोर्स में जगह ना मिलने से सवाल खड़े होते हैं.

हाल ही में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नाम्बिया से आठ चीते भारत लाए गए थे. विक्रमसिंह झाला ने साल 2009 से लगातार सरकारों के तहत चीता परियोजना के लिए तकनीकी आधार तैयार किया था.

वह संरक्षणवादी एमके रंजीतसिंह के तहत साल 2010 में स्थापित चीता टास्क फोर्स के सदस्य थे और तब से परियोजना की तकनीकी टीम का नेतृत्व कर रहे थे. 16 सितंबर को जब चीतों को कुनो नेशनल पार्क लाया गया तो विक्रमसिंह झाला भी साथ में थे.

झाला को टास्क फोर्स में शामिल ना करने को लेकर रंजीतसिंह कहते हैं कि टास्क फोर्स के गठन के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले लिखा है कि उन्हें शामिल ना करने का एक कारण ये हो सकता है कि झाला ने चीनूक हेलिकॉप्टर में चीतों को ग्वालियर से कुनो ले जाने से इनकार कर दिया था क्योंकि इसकी तेज़ आवाज़ से चीतों को परेशानी हो सकती थी. इसके बात चीतों को दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर में ले जाया गया.

राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य-सचिव एसपी यादव ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लेकिन, यादव के करीबी एक अधिकारी का कहना है, ''नई टास्क फोर्स को परियोजना की निगरानी की ज़िम्मेदारी दी गई है. झाला अपने ही काम की निगरानी नहीं कर सकते थे.''

लेकिन, विशेषज्ञ इस कारण से सहमति नहीं रखते. उनका कहना है कि टास्क फोर्स को दी गई ज़िम्मेदारी काफ़ी तकनीकी है और इसमें कोई तकनीकी सदस्य नहीं है. टास्क फोर्स का काम चीतों की निगरानी करना है ना कि खुद टास्क फोर्स की.''

हालांकि, विक्रमसिंह झाला ने इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

 

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news