राष्ट्रीय

अमेरिका में सिख परिवार की हत्या के मामले में पुलिस ने क्या बताया
07-Oct-2022 12:16 PM
अमेरिका में सिख परिवार की हत्या के मामले में पुलिस ने क्या बताया

अमेरिका, 7 अक्टूबर । अमेरिका में क़ैलिफ़ोर्निया में अपहरण के बाद मारे गए सिख परिवार के मामले में संदिग्ध के बारे में जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिवार के ट्रक कारोबार में साथ काम कर चुका था.

प्रशासन और रिश्तेदारों के अनुसार संदिग्ध का परिवार से लंबे समय से किसी मसले पर विवाद चल रहा था जो ज़्यादा बिगड़ गया और उसने ये कदम उठाया.

क़ैलिफ़ोर्निया की मर्सेड काउंटी पुलिस ने बुधवार शाम को बताया था कि उन्हें एक पंजाबी परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं जिनका कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था.

इस परिवार में 27 वर्षीय जसलीन कौर, 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 39 वर्षीय अमनदीप सिंह और आठ महीने की एक बच्ची शामिल थी.

ये परिवार मूल रूप से पंजाब में होशियारपुर का रहने वाला था जिनका मर्सेड काउंटी में ट्रक का कारोबार था.
एक टीवी चैनल एनबीसी बे एरिया ने एक रिश्तेदार के हवाले से बताया है, ''इस मामले में प्राथमिक संदिग्ध जीसस मैन्यूल सेलगाडो हैं जो पीड़ित परिवार की ट्रक कंपनी में ड्राइवर का काम करते थे. बाद में किसी झगड़े के बाद वो अलग हो गये थे.''

मर्सेड काउंटी शेरिफ़ वर्न वर्नके ने बताया कि इस मामले में एक और शख़्स भी शामिल हो सकता है लेकिन अभी जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने एक साल पहले पीड़ित परिवार को गुस्से से भरे ई-मेल या मैसेज भेजे थे. परिवार का कहना है कि ट्रक कंपनी से कुछ चुराया नहीं गया है और मृतकों ने जेवर पहने हुए थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस को अपहरण की जानकारी तब मिली जब उन्हें सोमवार को अमनदीप सिंह का जलता हुआ ट्रक मिला.

जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उन्हें परिवार के बारे में कुछ पता नहीं चला. इससे पुलिस ने अंदाज़ा लगाया कि परिवार का अपहरण कर लिया गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news