राष्ट्रीय

त्योहारी सीजन में पुलिस अलर्ट, ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान
07-Oct-2022 12:30 PM
त्योहारी सीजन में पुलिस अलर्ट, ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान

गाजियाबाद, 7 अक्टूबर | आगामी त्योहारों के सीजन को पूरी तरीके से लोगों के लिए शांति पूर्वक और खुशनुमा बनाने के लिए पुलिस देर रात तक सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसके साथ ही बढ़ते क्राइम और एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए अब गाजियाबाद पुलिस ने भी ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है और कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को ही संदेश दिया जाए कि अगर उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइव किया या यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए गाजियाबाद पुलिस लगातार हर बाजार हर रोड पर चेकिंग करती हुई दिखाई दे रही है। लगातार कई रातों से हो रही चेकिंग में जो आंकड़े आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि काफी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।


बीती रात जनपद गाजियाबाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग की और उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई भी की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्व चलाये जा रहे ड्रंकन एंड ड्राइविंग अभियान के दौरान दिनांक 6 अक्टूबर देर रात तक 921 वाहनों एवं 1376 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिनमें से 159 वाहनों का एम.वी एक्ट में चालान कर 7 वाहनों को सीज किया गया तथा 180 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news