ताजा खबर

सिख परिवार की हत्या करने के मामले का संदिग्ध पहले उनके लिये काम करता था : रिश्तेदार
07-Oct-2022 1:45 PM
सिख परिवार की हत्या करने के मामले का संदिग्ध पहले उनके लिये काम करता था : रिश्तेदार

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 7 अक्टूबर अमेरिका में सिख परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के मामले का संदिग्ध पहले उस परिवार के लिए ही काम करता था । इस परिवार के साथ संदिग्ध का पुराना विवाद था जिसकी परिणति इस हत्याकांड के रूप में सामने आई है। अधिकारियों और एक रिश्तेदार ने यह जानकार दी।

मर्सेड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने कहा कि आठ माह की बच्ची आरुही धेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के शव इंडियाना रोड एंड हचिनसन रोड के पास एक बगीचे से बुधवार शाम बरामद हुए थे।

मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाले इस परिवार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था।

खबरों के अनुसार, जसदीप के भाई अमनदीप सिंह के परिवार में पत्नी और दो किशोर बच्चे हैं।

‘एनबीसी बे एरिया’ ने परिवार के एक रिश्तेदार के हवाले से कहा, ‘‘ अपहरण व हत्या के मामले का संदिग्ध जीसस मैनुअल सालगाडो परिवार की कंपनी में पहले चालक के रूप में काम करता था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया और दोनों अलग हो गए थे ।’’

खबर के अनुसार, बच्ची आरुही धेरी को उसने मरने के लिए छोड़ दिया था और उसकी मौत कठिन मौसम परिस्थितियों के कारण हुई।

मर्सेड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने कहा कि उनका मानना है कि घटना में एक और व्यक्ति शामिल था। लेकिन जांचकर्ता इस संबंध में अभी भी सबूत एकत्रित कर रहे हैं।

‘एनबीसी बे एरिया’ ने वार्नके के हवाले से कहा कि उनके जांचकर्ता मामले की विस्तृत जांच करेंगे। अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की पुष्टि होने पर वे उसका पता लगाएंगे और दूसरे व्यक्ति की संलिप्तता की पुष्टि होने पर पूरी ताकत से उसके पीछे लग जायेंगे ।

‘केटीवीयू’ ने वार्नके के हवाले से कहा कि संदिग्ध और सिख परिवार के बीच एक पुराना विवाद था।

वार्नके के अनुसार, रिश्तेदारों ने जांचकर्ताओं को बताया कि सालगाडो ने परिवार के साथ काम करने के बाद करीब एक साल पहले कुछ आपत्तिजनक संदेश व ईमेल भी भेजे थे।

वहीं शेरिफ वार्नके ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘ सिख परिवार के रिश्तेदार गम में डूबे हैं। हमें उन्हें यह दिखाना होगा कि हम उन्हें न्याय दिलाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि संदिग्ध जीसस मैनुअल सालगाडो (48) अब भी (बृहस्पतिवार को) अस्पताल में भर्ती है। अभियोजक उसे मृत्युदंड देने की मांग करेंगे। शेरिफ ने इसे 43 वर्ष के अपने कार्यकाल में सबसे घिनौने अपराधों में से एक बताया।

उन्होंने सालगाडो के कथित साथी से खुद को पुलिस के हवाले करने को कहा।

शेरिफ वार्नके ने बताया कि मर्सेड शहर में परिवार का ट्रक का व्यवसाय था। वहां उनकी याद में बृहस्पतिवार से रविवार तक शाम को जुलूस निकाला जाएगा।

वार्नके ने कहा कि उन्हें लगता है कि सोमवार सुबह अपहरण करने के एक घंटे के भीतर ही परिवार की हत्या कर दी गई थी।

सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, परिवार ‘यूनिसन ट्रकिंग इंक’ का मालिक था और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने हाल में एक पार्किंग स्थल में एक कार्यालय खोला था।

शेरिफ कार्यालय के अनुसार, संदिग्ध के परिवार ने अधिकारियों को बताया था कि सालगाडो ने सिख परिवार का अपहरण करने की बात उनके सामने स्वीकार की थी।

कैलिफोर्निया सुधार एवं पुनर्वास विभाग के अनुसार, संदिग्ध सालगाडो पहले भी डकैती के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है। उसे 11 साल की सजा हुई थी और वह 2015 में रिहा हुआ था। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news