खेल

एशिया कप में पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत को दिया 138 रनों का लक्ष्य
07-Oct-2022 3:30 PM
एशिया कप में पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत को दिया 138 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । एशिया कप में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया है.

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रन बनाए.

बांग्लादेश के सिलहट में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

लेकिन एक समय पाकिस्तान की टीम के तीन विकेट सिर्फ़ 33 रनों पर ही गिर गए थे.

बाद में कप्तान बिस्माह मारूफ़ और निदा डार की बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 137 रनों तक पहुँच पाई.

निदा डार ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. जबकि कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने 32 रनों का योगदान दिया.

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा को तीन विकेट मिले, जबकि पूजा वस्त्राकर ने दो विकेट लिए.

एशिया कप में अभी तक भारत की टीम अपने तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है.

पाकिस्तान की टीम ने अभी तक तीन में दो मैच जीते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट