ताजा खबर

चोरी के 32 बाइक के साथ छह गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी
07-Oct-2022 7:47 PM
चोरी के 32 बाइक के साथ छह गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी

बेचने ग्राहक तलाश रहे थे, 15 लाख है कीमत

रायपुर, 7 अक्टूबर। राजधानी के अलग - अलग स्थानों से 32 दोपहिया वाहन चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक एवं विधि के साथ संघर्षरत तीन बच्चे हैं। इन  आरोपियों को पकड़ने एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

ये लोग बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके चोरी करते थे। इनके पास से जप्त वाहनों की कीमत  लगभग 15 लाख रूपए आंकी गई है।

गाड़ियों की पहचान छिपाने फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर मालिकों की पतासाजी की जा रहीं है।

 इनके खिलाफ  थाना तेलीबांधा, खम्हारडीह एवं मौदहापारा में  अपराध पंजीबद्ध है।टिकरापारा ने शुक्रवार को धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत कार्यवाही की है। मुखबिर ने सूचना दी कि भाठागांव  न्यू बस स्टैण्ड पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए के व्यक्ति एवं वाहन को  पकड़ा। उसने अपना नाम शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास निवासी टिकरापारा बताया।  शंकर पनका से कड़ाई से पूछताछ में वाहन चोरी का होना बताया। यह चोरी अपने अन्य 05 साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग इलाकों से  करना बताया। इस पर  उन्हें भी पकड़ा। और

उनके कब्जे से चोरी की 32 नग दोपहिया वाहन  कीमती लगभग 15 लाख रूपए जप्त किए गए।    शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास  उम्र 48 वर्ष निवासी सतबहनिया मंदिर के पास श्रीराम चौक टिकरापारा, ऋषभ उर्फ सोनू कुमार मानवटकर उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा अशोक नगर बाजारपारा गुढ़ियारी, सत्येन्द्र पाण्डे  25 वर्ष निवासी कुकुरबेड़ा थाना आमानाका शामिल हैं।


अन्य पोस्ट