ताजा खबर

जंगल सफारी में 10 नए बाड़े सीएम ने लोकार्पित किए, 38 हुए
07-Oct-2022 7:48 PM
जंगल सफारी में 10 नए बाड़े सीएम ने लोकार्पित किए, 38 हुए

रायपुर, 7 अक्टूबर। सीएम भूपेश बघेल वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार शाम राजधानी के  निवास कार्यालय में वन विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल । 

इस अवसर पर वे जंगल सफारी नवा रायपुर में शेर के तीन शावकों का नामकरण और वन्यप्राणियों के लिए निर्मित 10 बाड़े का लोकार्पण भी किया। शावकों के नाम अरपा,पैरी और शबरी होंगे।

इस अवसर पर वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, विधायक  धनेंद्र साहू, ,अरुण वोरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी)  पी वी नरसिंग राव, सचिव वन प्रेमकुमार, वन संरक्षक संचालक जंगल सफारी नवा रायपुर श्रीमती एम मर्सिबेला तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज लोकार्पित 10 बाड़ों के नाम जंगली कुत्ता, भेड़िया, बायसन, चीतल, सांभर, चिंकारा, साही, नेवला, मुस्कबिलाव एवं सर्प संसार रखे गए हैं। बाड़ों की कुल संख्या अब 28 हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news