खेल

36 वें राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ के लिए एक और पदक पक्का
07-Oct-2022 7:49 PM
36 वें राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ के लिए एक और पदक पक्का

महिला सॉफ्ट टेनिस की टीम ने एमपी को 2-1 से हराया

रायपुर, 7 अक्टूबर। 36 वें राष्ट्रीय खेल में आज हुए महिला सॉफ्ट टेनिस के मुकाबले में  राज्य के लिए एक और पदक पक्का कर लिया। छत्तीसगढ़ की टीम ने मध्यप्रदेश की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  पहले डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की मेघा  बंजारे एवम संजना टांक ने मध्यप्रदेश की सुजिता व अंशिका को टाईब्रेक में 4-4(7-3) से पराजित कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे सिंगल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर मध्यप्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आदया तिवारी से 0-5 से हार गई। दोनों पक्षों का स्कोर स्कोर 1-1 हो गया। तीसरे डबल्स मैच में  छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने मध्यप्रदेश की नंदनी और अनुष्का को  5-2 से हराकर छत्तीसगढ़  टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इसके साथ ही महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं छत्तीसगढ़ की आजिंक्या सिंह ने वुमेंस 50 मीटर बेक स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में 32.42 सेकंड का समय निकाल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस स्पर्धा का फाइनल कल होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news