सामान्य ज्ञान

इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार
20-Nov-2022 5:59 PM
इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार

इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार की स्थापना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में वर्ष 1986 में इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट द्वारा की गई। वर्ष 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी।  पार्लामेंटेरिअंस फार ग्लोबल ऐक्शन को सबसे पहले यह सम्मान प्राप्त करने का मौका मिला।

 इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान किया हो।

 वर्ष 2012 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ को और वर्ष 2011 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को प्रदान किया गया। यह सम्मान पाने वाली अन्य हस्तियां और संस्थाएं हंै- सोवियंत संघ के नेता मिखाइल गोर्बाचोफ, नार्वे की भूतपूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंड्टलैंड , यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड- यूनिसेफ , नैमीबिया के प्रथम राष्ट्रपति सैम नुजोमा, स्वर्गीय राजीव गांधी  (मरणोपरांत),  जापान के अर्थशास्त्री साबुरो ओकिता, चेक गणराज्य प्रथम चेक गणराज्य के राष्ट्रपति वाक्लाव हावेल, रंगभेद के विरुद्ध कार्य करने के लिये ट्रेवोर हडलेस्टन ,  नाइजीरिया के 12वें राष्ट्रपति ओलुसेगुन ओबासान्जो , स्वयंसेवी संस्था, मेडिसिन्स सांस फ्रंटियर्स , अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बांग्लादेश ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद युनुस, भारतीय कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन, आयरलैंड की 7वीं राष्ट्रपति मेरी रोबिंसन,भूतपूर्व यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फार रिफ्यूजीज़ सदाको ओगाटा, राष्ट्रकुल के द्वितीय महासचिव श्रीदत्त रामफल ,  संयुक्त राष्ट्रसंघ के 7वें महासचिव घाना के कोफी अन्नान , थाईलैंड की राजकुमारी महाचकरी सिरिनधोर्न, अफगानिस्तान के प्रथम राष्ट्रपति  हामिद करज़ई, कीनिया की सामाजिक कार्यकर्ता वंगारी मथाई  , अमरीकी संस्था-बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ,अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण के चौथेे महासचिव मोहम्मद अलबारदेई , बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news