अंतरराष्ट्रीय

चीन में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे, अप्रैल की पीक को किया पार
24-Nov-2022 4:31 PM
चीन में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे, अप्रैल की पीक को किया पार

चीन, 24 नवंबर । चीन में 'ज़ीरो कोविड पॉलिसी' के बावजूद कोरोना के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ने लगे हैं.

राजधानी बीजिंग और दक्षिणी ट्रेड हब ग्वांगझू समेत कई प्रमुख शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

बुधवार को चीन में 31 हजार 527 मामले दर्ज किए गए हैं. अप्रैल महीने में सबसे ज़्यादा 28 हज़ार मामले दर्ज हुए थे, उस समय शंघाई को बंद कर दिया गया था.

चीन की 'ज़ीरो कोविड पॉलिसी' ने बड़े पैमाने पर लोगों की जान तो बचाई है लेकिन अर्थव्यवस्था और लोगों की ज़िंदगी को मुश्किलों में ला दिया है.

हालांकि ये केस, चीन में 'ज़ीरो कोविड पॉलिसी' में कुछ ढील देने के बाद दर्ज किए गए हैं. इस पॉलिसी के तहत सरकार ने सरकारी जगहों पर सात दिनों के क्वारंटाइन को घटाकर पांच दिन और घरों में पांच दिन से घटाकर तीन दिन किया है.

अधिकारी अब पूरे के पूरे शहर को बंद करने के पक्ष में नहीं हैं. अधिकारियों ने घोषणा की है कि शुक्रवार से 60 लाख आबादी वाले शहर झेंगझोऊ में लॉकडाउन लगाने जा रहे हैं.

इससे पहले चीन में आईफ़ोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री को कोरोना के केस बढ़ने पर बंद कर दिया था. उसके बाद उसे चलाने वाले फॉक्सकॉन कंपनी ने नए कर्मचारियों की भर्ती की.

हाल ही में कर्मचारियों ने फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में हिंसक झड़पों को अंजाम दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कर्मचारी तोड़फोड़ करते हुए नजर आए थे.

कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें बोनस नहीं दिया जा रहा है. इस पर कंपनी ने टेक्निकल गलती का हवाला देते हुए माफ़ी मांगी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news