अंतरराष्ट्रीय

छह साल जेल की सज़ा काटने वाले अनवार इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री
24-Nov-2022 8:52 PM
छह साल जेल की सज़ा काटने वाले अनवार इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री

 

मलेशिया में चुनाव के बाद कई दिनों तक चले गतिरोध के बाद दिग्गज विपक्षी नेता अनवार इब्राहिम ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.

अनवार इब्राहिम को राजा सुल्तान अब्दुल्ला ने नियुक्त किया है. चुनाव में अनवार इब्राहिम और पूर्व प्रधानमंत्री मुहीदीन यासिन, दोनों ही बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे.

यह अभी साफ़ नहीं है कि अनवार किसके साथ गठबंधन करेंगे.

पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "मलय शासकों की बातों को ध्यान में रखते हुए महामहिम ने अनवार इब्राहिम को मलेशिया के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने की सहमति दी है."

उन्हें दोपहर बाद राजा ने शपथ दिलाई. अनवार की पकातन हरपन पार्टी ने चुनावों में सबसे ज़्यादा सीटें जीती थीं. लेकिन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीत पाए थे.

नेताओं के निजी और वैचारिक मतभेदों के चलते अनवर इब्राहिम बहुमत हासिल नहीं कर पाए और आख़िर में ये काम करने की ज़िम्मेदारी मलेशिया के संवैधानिक सम्राट राजा अब्दुल्ला को दे दी गई.

यह अभी साफ़ नहीं है कि नई सरकार का क्या रूप होगा. वह किसके साथ गठबंधन करेगी या कौन सी पार्टियां उन्हें अपना समर्थन देंगी.

कौन हैं अनवार इब्राहिम

एक करिश्माई व्यक्तित्व के रूप में अनवार इब्राहीम का राजनीतिक सफ़र एक छात्र के रूप मे शुरू हुआ था.

मलेशिया के सुधारवादी प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के उत्तराधिकारी माने जाने वाले अनवार इब्राहीम सन 1998 में उस समय सत्ता से हटा दिए गए जब महाथिर मोहम्मद सत्ता से बाहर हुए.

1998 में ही अनवार इब्राहीम पर भ्रष्टाचार और समलैंगिकता के आरोप मे मुक़दमा चलाया गया औऱ उन्हें छह साल की सज़ा हुई.

अपनी लोकप्रिय छवि के कारण अनवार इब्राहीम अपने राजनीतिक सफ़र में शुरू से ही सफल नेता के तौर पर जाने गए.

उन्होंने देश के बिखरे हुए अल्पसंख्यकों के दलों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर उनके गठबंधन की कमान संभाली. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news