अंतरराष्ट्रीय

समुद्र से 15 घंटे बाद बचाया गया एक क्रूज़ यात्री
26-Nov-2022 8:45 PM
समुद्र से 15 घंटे बाद बचाया गया एक क्रूज़ यात्री

 

मैक्सिको की खाड़ी से गुज़र रहे एक क्रूज़ से लापता हुए एक व्यक्ति को 15 घंटे बाद कोस्टगार्ड्स ने समुद्र से जीवित बचा लिया है.

28 वर्षीय ये व्यक्ति बुधवार को कार्निवल वेलोर नामक जहाज़ के बार में आखिरी बार अपनी बहन के साथ देखे गए थे. इसके बाद वो टॉयलेट गए और फिर लौट कर वापस नहीं आए.

फिर बचाव दल के सदस्यों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और काफ़ी मशक्कत के बाद क़रीब 15 घंटे बाद वे गुरुवार की शाम लुइसियाना के समुद्र तट से क़रीब 30 किलोमीटर दूर मिले.

कोस्टगार्ड ने कहा कि मैक्सिको की खाड़ी में एक क्रूज़ शिप से लापता हुए व्यक्ति को 15 घंटे बाद समुद्र से बचाया गया है.

बचाए गए व्यक्ति की तबीयत स्थिर बताई गई है.

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के लेफ़्टिनेंट सेथ ग्रॉस ने कहा कि व्यक्ति 15 घंटे से अधिक समय तक पानी में रहा हो सकता है, "मैंने इतने लंबे वक़्त तक किसी के पानी में रहने के बारे में नहीं सुना और ये धन्यवाद देने वाले चमत्कार के जैसा है."

सीएनएन से वे बोले कि अपने 17 साल के करियर के दौरान उन्होंने ऐसा मामला नहीं देखा है.

मैक्सिकों के कॉटमेल जा रहे इस जहाज से ये व्यक्ति पानी में कैसे गिरे अब तक ये स्पष्ट नहीं है.

2018 में 46 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला को एड्रियाटिक सागर से गुज़र रहे एक क्रूज़ शिप से गिरने के 10 घंटे बाद बचाया गया था.

तब उन्होंने एक बचावकर्मी को बताया था कि उनको लगातार योग करते रहने का लाभ मिला और रात के वक़्त पानी में ठंड से बचने के लिए वो गाती रहीं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news