मनोरंजन

स्क्विड गेम के 78 साल के अभिनेता ओ योन्ग-सु पर यौन हिंसा के आरोप
27-Nov-2022 10:46 AM
स्क्विड गेम के 78 साल के अभिनेता ओ योन्ग-सु पर यौन हिंसा के आरोप

दक्षिण कोरिया के न्यायिक अधिकारियों ने बताया है कि जानेमाने नेटफ़्लिक्स शो ‘स्क्विड गेम’ के अभिनेता ओ योन्ग-सु यौन हिंसा के एक मामले में अभियुक्त बनाए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि 78 साल के अभिनेता पर साल 2017 में एक महिला को ग़लत तरीके से छूने का आरोप है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ ओ योन्ग-सु ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है.

इस साल की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई अभिनेता ओ योन्ग-सु को स्क्विड गेम के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था. वो ये सम्मान पाने वाले पहले दक्षिण कोरयाई अभिनेता हैं.

योनहाप न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, कथित पीड़िता ने ओ के ख़िलाफ़ शिकायत बीते साल दिसंबर में दर्ज कराई थी, लेकिन इस केस को इस साल अप्रैल में बिना ओ ख़िलाफ़ आरोपों की जांच किए ही बंद कर दिया गया था.

समाचार एजेंसियों का कहना है कि अभियोजन पक्ष ने ‘पीड़िता की अपील पर’ इस केस को दोबारा खोला और मामले की जांच एक बार फिर शुरू हुई.

अब इस मामले में ओ अभियुक्त हैं लेकिन अब तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, ये आरोप सामने आने के बाद दक्षिण कोरिया के संस्कृति मंत्रालय ने ओ योन्ग-सु वाले एक सरकारी विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाने का फ़ैसला किया है.

स्क्विड गेम नेटफ़्लिक्स पर अब तक की सबसे ज़्यादा देखी गई सीरिज़ है. ये एक थ्रिलर सीरिज़ है जिसमें कर्ज़ में डूबे कई प्रतियोगी पैसों के लिए एक ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, जिसमें उन्हें ज़िंदगी और मौत के बीच लड़ते रहना है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news