राष्ट्रीय

रमीज़ राजा के बयान पर अनुराग ठाकुर का जवाब- भारत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता
27-Nov-2022 1:33 PM
रमीज़ राजा के बयान पर अनुराग ठाकुर का जवाब- भारत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता

नई दिल्ली, 27 नवंबर । भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत खेल जगत में एक बहुत बड़ी ताकत बन गई है और उसे दुनिया का कोई देश अनदेखा नहीं कर सकता.

दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों प्रचार के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने

कहा, “मैं कहूंगा सही समय का इंतज़ार कीजिए. भारत खेल जगत में एक बहुत बड़ी ताकत है. भारत को आज शायद दुनिया का कोई देश अनदेखा नहीं कर सकता.”

माना जा रहा है कि खेल मंत्री ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज़ राजा ने शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशियाकप में शामिल नहीं होता है, तो 2023 में भारत में होने वाले विश्वकप में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा.

मामला क्या है?

ये मामला बीते महीने से शुरू हुआ था, जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर ऐतराज़ जताया था और कहा कि एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन किसी दूसरी जगह पर आयोजित होना चाहिए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज़ राजा ने उर्दू न्यूज़ को शुक्रवार को दिए गए इंटरव्यू में इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि “अगर अगले साल भारत में होने वाले ओडीआई विश्वकप में पाकिस्तान नहीं खेलेगा तो इसे कौन देखेगा. हमारा रुख़ साफ़ है, अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान आएगी तो ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भरत विश्वकप के लिए जाएगी. हम एक अग्रेसिव रास्ता अपानएंगे.हमारी टीम इस समय फॉर्म में है.”

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की ज़रूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया. टी20 एशिया कप में हमने भारत को हराया. एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाली टीम को दो बार हराया.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट