ताजा खबर

वाराणसी के लोगों ने देखा छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को
27-Nov-2022 6:02 PM
वाराणसी के लोगों ने देखा छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को

वाराणसी/रायपुर, 27 नवंबर। वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने प्रमोशनल प्रेजेंटेशन  दिया गया।  

वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के प्रचार - प्रसार की दृष्टि से महत्वपूर्ण, इस ट्रैवल मार्ट में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अनुराधा दुबे और  कंसल्टेंट रोहित रंजन ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों, रिसोर्ट्स, पर्यटन नीति, फिल्म नीति और विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बनारस शहर के नागरिक, केरला, वाराणसी, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पांडिचेरी, झारखंड, तेलंगाना टूरिज्म और विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट्स,होटल व्यवसाई उपस्थित थे।इस अवसर पर आयोजकों द्वारा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन रविवार को हो गया।।


अन्य पोस्ट