ताजा खबर

2017 के पहले जो दादा बने घूमते थे, आज सिर झुकाकर ठेला चला रहे हैंः योगी
27-Nov-2022 7:14 PM
2017 के पहले जो दादा बने घूमते थे, आज सिर झुकाकर ठेला चला रहे हैंः योगी

@myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में विकास योजनाओं का शुभारंभ करते हुए दावा किया है कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था में सुधार हुआ है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले व्यापारी पलायन कर रहा था. अपराधी कहीं भी विस्फोट, लूट, गुंडागर्दी, फिरौती करते थे. गुंडा टैक्स मांगा जाता था पर अब अपराधी गायब हो चुके हैं. कइयों ने वेशभूषा बदल ली है. जो पहले दादा बनकर घूमते थे, वे आज सिर झुकाकर ठेला चलाते दिख रहे हैं.”

योगी ने कहा, “मेहनत करके कमाना स्वालंबन की निशानी है. चोरी से छीन लेना कायरता की निशानी है. हमें कायर नहीं, बल्कि स्वावलंबन के साथ लोगों को बढ़ाना है. विकास के कार्य तेज़ी से बढ़ रहे हैं.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “अयोध्या को जोड़ने वाला लखनऊ, गोरखपुर, जौनपुर, काशी, प्रयागराज, गोंडा समेत हर मार्ग तेज़ी से विकास कर रहा है. विकास की सोच को बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना होगा.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार के दौरान अयोध्या का विकास हुआ है और अब यहां पहले से बेहतर बिजली आ रही है.

योगी ने कहा, "2017 के पहले अयोध्या में बिजली आती नहीं थी, अब जाती नहीं है. पिछली सरकारें अंधकार में रहने को अभ्यस्त थी, हमारी सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है. आज एलईडी स्ट्रीट लाइट से अयोध्या जगमगा रही है."

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news