राष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को बताया 'झूठों का सरदार'
28-Nov-2022 2:00 PM
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को बताया 'झूठों का सरदार'

नई दिल्ली, 28 नवंबर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को घेरा और उन्हें 'झूठों का सरदार' बताया.

उन्होंने कहा कि मोदी जी एक के बाद एक झूठ बोलते जा रहे हैं.

खड़गे ने ये भी कहा कि मोदी और अमित शाह अक्सर पूछते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, "अगर हम 70 सालों में कुछ न करते तो आप लोकतंत्र न पाते."

दलित जाति से आने वाले खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "आपके जैसा आदमी जो हमेशा कहता है कि मैं ग़रीब हूं. हम भी ग़रीब हैं. हम तो ग़रीब से भी ग़रीब हैं. हम तो अछूतों में से आते हैं. कम से कम आपकी चाय तो कोई पीता है. मेरी चाय भी नहीं पीता कोई."

"अगर ऐसी बात कर-कर के आप हमदर्दी पाने की कोशिश करेंगे, तो लोग अब होशियार हो गए हैं. उतने बेवक़ूफ़ नहीं हैं. एक बार अगर झूठ बोलेंगे, लोग सुन लेंगे. दो बार भी बोलेंगे तो भी सुन लेंगे. लेकिन कितनी बार बोलेंगे. झूठ पर झूठ.. ये झूठों के सरदार हैं और ऊपर से बोलते हैं कि ये कांग्रेस वालों ने देश को लूटा."  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news