राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश: बस्ती के भाजपा सांसद के क़ाफ़िले की गाड़ी से टकराकर हुई बच्चे की मौत. क्या है पूरा मामला?
28-Nov-2022 3:33 PM
उत्तर प्रदेश: बस्ती के भाजपा सांसद के क़ाफ़िले की गाड़ी से टकराकर हुई बच्चे की मौत. क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश, 28 नवंबर । उत्तर प्रदेश के बस्ती से भाजपा के लोक सभा सांसद हरीश द्विवेदी के क़ाफ़िले की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से टकरा कर नौ साल के अभिषेक राजभर की मौत का मामला सामने आया है.

अभिषेक स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहा था जब उसकी इस घटना में मौत हो गई.

एफ़आईआर के मुताबिक़ बच्चे को पहले ज़िला अस्पताल में ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने के बाद हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया.

लेकिन उसकी लखनऊ पहुँचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई.

एफ़आईआर में अभियुक्त के नाम के तहत, "दो फॉर्च्यूनर सफ़ेद कलर की जो माननीय सांसद हरीश द्विवेदी जी की" लिखा हुआ है.

एफ़आईआर में परिजनों का आरोप है कि, "गाड़ी काफ़ी तेज़ गति में थी."

बच्चे के पिता शत्रुघ्न ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे बच्चे का सांसद की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है. बच्चा दूसरी कक्षा का छात्र था. बच्चा तीन बजे के आस-पास पढ़ कर आ रहा था. सांसद जी की गाड़ी ने टक्कर मार दी. रास्ते में कप्तानगंज सीएचसी में डॉक्टर ने कहा कि वो ख़त्म हो गया."

बस्ती के एसपी अलोक प्रसाद ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा है, "बच्चे के परिजनों का कहना है कि उसका एक्सीडेंट एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुआ है जिसमें एक जन प्रतिनिधि भी शामिल हैं."

क्या है सांसद का कहना?

मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल है जिसमे सांसद हरीश द्विवेदी गाड़ी को पहुंची क्षति को भी देख रहे हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि वो गाड़ी उन्होंने घटना से थोड़ी दूर पर रोकी.

सांसद का यह भी दावा है कि जिस गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मारी वो उस गाड़ी के मालिक नहीं हैं और ना ही वो उस गाड़ी में उस समय बैठे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news