राष्ट्रीय

गोवा में गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
28-Nov-2022 3:41 PM
गोवा में गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

पणजी, 28 नवंबर | गोवा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,10,000 रुपये मूल्य का गांजा रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय क्लिस्मोन पाइरेस को रविवार रात को उत्तरी गोवा के तिस्वाड़ी में नार्कोटिक्स छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।


2.6 किलोग्राम वजनी नशीला पदार्थ उसके स्कूटर में छिपाकर रखा गया था।

आगे की जांच चल रही है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट