खेल
जर्मनी में मैच के दौरान डिटेक्टर चेकिंग में भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन को नंगे पैर खड़े रहना पड़ा
28-Nov-2022 8:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 28 नवंबर। भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन को जर्मनी में सोमवार को बुंडेस्लिगा शतरंज लीग मैच के दौरान मेटल डिटेक्टर जांच के दौरान खेलने वाले कक्ष में नंगे पैर खड़े रहना पड़ा ।
जांच के दौरान बीप की आवाज आने के बाद नारायणन को जूते और मोजे उतारने पड़े । बाद में पता चला कि बीप की आवाज जमीन पर बिछे कारपेट के नीचे से आ रही थी ।
इस तरह की जांच पहले भी हुई है लेकिन विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने जब से अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हैंस नीमैन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है, यह जांच कड़ी हो गई है ।
नारायणन ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं । मैं अगर चुप रहा तो खुद से और अन्य खिलाड़ियों से इंसाफ नहीं होगा जिनके साथ ऐसा ही अनुभव हुआ है ।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे